इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष इस वक्त पूरी दुनिया की नजर में है। भारत में लोग इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं। इस हमले में अब तक दोनों तरफ के 1100 से अधिक आम नागरिकों की मौत हुई है। चर्चा हो रही है भारत के रुख पर। भारत ने इजरायल को समर्थन दिया है। इसपर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत को फिलिस्तीन को लेकर रहे अपने रुख पर कायम रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र भी किया।
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री (अटल बिहार वाजपेयी) जिनका एक भाषण वायरल हो रहा है, ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक पोस्ट टिकट जारी किया था। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया था। जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया। ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं… दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से बंद. यह एक खुली हवा वाली जेल है।”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On the Israel-Palestine conflict, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “… A late BJP leader once said about Palestine that land worth billions has been acquired. We had released a post stamp for solidarity with Palestine… This shifted when… pic.twitter.com/52d7hcuGP3
इस युद्ध के बीच अमेरिका ने इजराइल के लिए सैन्य सहायता का ऐलान किया है। अमेरिका ने अपना एक युद्धपोत भी इजराइल बॉर्डर के पास तैनात किया है। गाजा पट्टी पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है और वहां पर हाहाकार मचा हुआ है।
कई शहरों में रातभर साइरन बजते रहे। हमास के साथ संघर्ष में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं सोमवार को एक इजरायली हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। दोनों ओर से लगातार एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं।