Excitel launches World Cup plan: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और इसी मौके पर घरेलू इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने नया प्लान लॉन्च किया है। Excitel के नए ‘वर्ल्ड कप’ स्पेशल प्लान को 499 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बात है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को Disney+ Hotstar का एक्सक्लूसिव सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जा रहा है।
बता दें कि यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है। ग्राहक 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक इसे रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में 300Mbps तक की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है।
एक्सीटेल के नए प्लान को एक साल के लिए लेने पर 499 रुपये हर महीने देने होंगे। इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। प्लान में 300Mbps तक स्पीड मिलती है। इसके अलावा सबसे खास बात है कि सब्सक्राइबर्स को Disney+ Hotstar का एक्सेस भी फ्री मिलता है। बता दें कि फिलहाल वर्ल्ड कप सीरीज का प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर ही किया जा रहा है।
एक्सीटेल ने हाल ही में ‘Cable Cutter Plan’ भी लॉन्च किया था। इस प्लान में ग्राहकों को 400Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 16 प्रीमियम OTT ऐप्स का एक्सेस ऑफर किया जाता है। इसके अलावा ग्राहक 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल को भी एक्सेस कर सकते हैं। 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों को हर महीने 592 रुपये देने होते हैं।
बता दें कि देशभर के 35 से ज्यादा शहरों में एक्सीटेल की सर्विसेज उपलब्ध हैं। कंपनी ने ‘Big Screen’ पैकेज जैसे प्लान भी लॉन्च किए हैं। इनमें 400Mbps की स्पीड से इंटरनेट और 32 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर कया जाता है। इसके अलावा 16 ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। कंपनी के पास ‘Mini Home Theate’ प्लान भी है।