बीजेपी ने सोमवार शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सांसद रेणुका सिंह, गोमती साय, सांसद अरुण साव और पूर्व IAS ओपी चौधरी को जगह दी है। बीजेपी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से चुनाव मैदान में उतारा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को उनकी परंपरागत राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है।