Amazon Great Indian Festival 2023: ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट और डील में उपलब्ध कराया गया है। सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसी डिवाइसेज को छूट पर खरीदा जा सकता है। Great Indian Festival Sale में आप Smart TV को भी बढ़िया बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स में लेने का मौका है। SBI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इन स्मार्ट टीवी को इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। जानें सेल में मिल रहीं टॉप- स्मार्ट डील के बारे में…
एसर 32 इंच एडवांस्ड I-Series HD रेडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी AR32GR2841HDFL को ऐमजॉन सेल में 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी को SBI बैंक ऑफर्स के साथ लेने पर 10 प्रतिशत (1250 रुपये तक) की छूट मिलेगी। टीवी को नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका भी है।
इस टीवी में एचडी रेडी (1366×768) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। टीवी में 30W साउंड आउटपुट मिलता है। इस टीवी में Google TV OS मलिता है। एसर का यह स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कोडक के 32 इंच स्पेशल एडिशन सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी 32SE5001BL को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को 382 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।
Kodak के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच एचडी रेडी (1366 x 768) स्क्रीन दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कोडक के इस टीवी में 30W साउंड आउटपुट मिलता है। यह स्मार्ट टीवी Linux OS के साथ आता है। टीवी में 4 जीबी स्टोरेज और 512MB रैम दी गई है। टीवी में Sony Liv, Prime Video, YouTube जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं।
वेस्टिंगहाउस के 32 इंच Pi Series HD रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक के साथ लिया जा सकता है।
इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच एचडी रेडी डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टीवी 178 डिग्री वाइड व्यूइंग ऐंगल के साथ आती है। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। टीवी 30W साउंड आउटपुट ऑफर करता है। वेस्टिंगहाउस के 32 इंच स्क्रीन वाले इस LED स्मार्ट टीवी में YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
रेडमी F Series के इस स्मार्ट एलईडी टीवी में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी का दाम 7,649 रुपये है। टीवी को भारत में 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इस टीवी को ऐमजॉन सेल में कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ लिया जा सकता है।
रेडमी का यह स्मार्ट टीवी fire OS 7 पर चलता है और इसमें क्वाड-कोर ARM Cortex-A35 CPU दिया गया है। यूजर्स टीवी को 2,620 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
शाओमी स्मार्ट ए सीरीज के इस टीवी को सेल में 9,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इस टीवी पर 3,990 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट भी है। Xiaomi का यह टीवी नो-कॉस्ट EMI और बैंक डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
Xiaomi Smart A series टीवी में 32 इंच स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टीवी में 1366X768 पिक्सल रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है और यह Google TV ओएस के साथ आता है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई, HDMI, USB, ब्लूटूथ 5.0 और ईथरनेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं।