मणिपुर से एक नया वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को मणिपुर से एक व्यक्ति के शरीर को आग लगाने का वीडियो सामने आया है। वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा कि ये घटना 4 मई को थौबल जिले में हुई थी। मणिपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 7 सेकंड के वीडियो में जिस व्यक्ति को जलाते हुए देखा जा सकता है, वह कुकी-ज़ोमी समुदाय से है। यह वीडियो 4 मई को मैतेई-प्रभुत्व वाले थौबल जिले में हुई एक घटना का है। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि घटना के संबंध में उस वक्त मामला दर्ज कर लिया गया था।
8 अक्टूबर की शाम को संबंधित वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर शेयर किया जाने लगा। इसमें काली शर्ट और प्रिंट पैंट पहने एक आदमी को बाहर जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ दिखाया गया है, जिसके चेहरे पर घाव हैं और शरीर में आग लगी हुई है। मणिपुरी में बोलने वाले कई लोगों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। लोग वहां कह रहे हैं कि कोई फोटो या वीडियो नहीं लिया जाए। इसमें तेज शॉट जैसी आवाजें भी हैं, जिन्हें बैकग्राउंड में सुना जा सकता है।
इससे पहले जुलाई में एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुकी-ज़ोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न करके घुमाया गया और उनका यौन उत्पीड़न किया गया। इसके बाद पूरे देश में इसे लेकर हंगामा हुआ। यह घटना भी 4 मई को नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में थौबल जिले में हुई थी।
वहीं नए वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आदमी को जलाने का वीडियो उसी हिंसक घटनाओं की सीरीज से है जिसने उस दिन उस क्षेत्र को प्रभावित किया था। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।
वर्तमान में मणिपुर जातीय संघर्ष की चपेट में है। ये 3 मई को कुकी-ज़ोमी बहुल चुराचांदपुर जिले और मैतेई-प्रभुत्व वाले बिष्णुपुर जिले की सीमा पर शुरू हुआ था और तेजी से राज्य के अन्य हिस्सों में फैल गया। चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज में मैतेई नर्सों के साथ बलात्कार की अफवाहों के बाद 4 मई को थौबल में भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था।