मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में रविवार को एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे इजराइल के दो और मिस्र के एक नागरिक की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ‘एक्स्ट्रा न्यूज’ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घटना शहर के ‘पोम्पी पिलर’ पर्यटन स्थल पर हुई। उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है। मिस्र में हुई यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल और फलस्तीनी के बीच संघर्ष जारी है।
इजरायली विदेश मंत्रालय ने मरने वालों की पहचान इजरायली के रूप में की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली अधिकारी इन्हें देश में वापस लाने के लिए मिस्र सरकार के साथ काम कर रहे हैं। एक्स्ट्रा न्यूज के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया और हमले वाली जगह की घेराबंदी कर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कम से कम तीन एम्बुलेंस पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं।
मिस्र में हुई यह हत्याएं ऐसे वक्त में हुई हैं जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इतिहास का सबसे खतरनाक संघर्ष जारी है।
हमास ने भारी मात्रा में इजरायल पर रॉकेट से हमले किए थे। जिसमें दोनों तरफ से 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1000 से अधिक लोग घायल हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है और कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इजरायल पर हुए हमले में कई विदेशी नागरिक भी फंसे हुए हैं। कई भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। इजराइल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल कर रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हमास द्वारा इज़राइल में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है कि भारत इस कठिन समय में इजरायल के साथ है।