इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में बड़े नाम के तौर पर स्थापित हो चुकी प्योर ईवी ने अपनी मौजूदा लाइनअप में मौजूद 7जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च किया है जिसे प्योर ईवी ईप्लूटो 8जी मैक्स ( ePluto 7G MAX) नाम दिया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग विंडो पूरे भारत के लिए ओपन कर दी है जिसकी डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन में शुरू की जाएगी। अब जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर रें तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
प्योर ईवी ने ईप्लूटो 7जी मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया है जिसे 1.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा गया है।
प्योर ईवी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में AIS-156 प्रमाणित 3.5kWh हैवी ड्यूटी लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 2.4 KW आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक CAN-आधारित चार्जर के साथ आता है।
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 201 किलोमीटर की रेंज मिलती है। लोगों के अलग अलग राइडिंग स्टाइल को देखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर के साथ तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड को भी जोड़ा है।
प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी मैक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड, स्मार्ट बीएमएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 अलग अलग माइक्रोकंट्रोलर और सेंसर, , OTA फर्मवेयर अपडेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कंपनी ने प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी मैक्स को खरीदने के लिए ग्राहकों के सामने चार कलर स्कीम के ऑप्शन रखे हैं, इसमें पहला कलर मैट ब्लैक, दूसरा रेड, तीसरा ग्रे और चौथा कलर व्हाइट है।
प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी मैक्स की रेंज को लेकर कंपनी के दावे के अनुसार इसका सीधा मुकाबला, सिंपल एनर्जी के सिंपल वन से होता है उसके बाद ओला एस1 और एथर 450 एक्स के साथ इसके मुकाबले का नंबर आता है।