फेस्टिव सीजन के दौरान एक तरफ तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की शुरुआत कर दी है तो दूसरी तरफ हुंडई मोटर्स ने अपनी दो कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करके सभी को चौंका दिया है। कंपनी की तरफ से जिन कारों की कीमतों में इजाफा किया गया है उसमें पहली हुंडई एक्स्टर है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और दूसरी कार हुंडई ऑरा एक सेडान है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन दोनों कारों की बढ़ी हुई कीमत के साथ कंप्लीट डिटेल।
हुंडई मोटर्स ने एक्सटर की कीमतों में 16 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है जो इसके सभी 7 वेरिएंट पर लागू नहीं होगी। कीमत बढ़ने के बाद इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 10.1 लाख रुपये हो (एक्स शोरूम) हो जाती है। शुरुआत के लिए, EX MT और SX (O) कनेक्ट AMT वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
हुंडई एक्सटर में मिलने वाला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल के अलावा यह इंजन फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी मौजूद है जिसका ट्रांसमिशन भी पेट्रोल इंजन के समान है।
हुंडई मोटर्स ने अपनी जिस दूसरी कार की कीमतों में इजाफा किया है वो सेडान सेगमेंट की हुंडई ऑरा है जिसकी कीमत में 11,200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जो इसके अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग लागू होगी। इसके बेस वेरिएंट ई (E) की कीमत में 11,200 रुपये तो इसके अन्य सभी ट्रिम्स की कीमतों में 9,000 से रु. 9,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमत के साथ हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये, (एक्स शोरूम) हो गई है।
हुंडई ऑरा को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन लगाया है जिसके साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है। यह इंजन पेट्रोल पर 82 एचपी की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएजी मोटर पर इस इंजन का पावर आउटपुट 68 एचपी और पीक टॉर्क 95 एनएम हो जाता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।