OnePlus Pad Go Launched in India: आखिरकार वनप्लस ने वादे के मुताबिक, अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Go भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस पैड गो कंपनी का दूसरा टैबलेट है। इससे पहेल OnePlus Pad को भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। बात करें लेटेस्ट वनप्लस पैड गो की तो देश में इस टैबलेट को 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। OnePlus Pad Go में 11.35 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए टैबलेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
वनप्लस पैड गो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह दाम कंपनी के वाई-फाई मॉडल का है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले LTE मॉडल को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
वनप्लस पैड गो के प्री-ऑर्डर 12 अक्टूबर से जबकि बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। टैबलेट को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, रिलायंस, क्रोम और बड़े ऑफलाइन आउटलेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
टैबलेट खरीदने पर कंपनी 2000 रुपए इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को 1,399 रुपये वाला फोलियो कवर भी फ्री मिलेगा। यह टैबलेट ट्विन मिंट कलर ऑप्शन में आता है।
वनप्लस पैड गो में 11.35 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 2.4K रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पैनल TÜV Rheinland सर्टिफाइड है और 400 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
वनप्लस के इस टैबलेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 स्किन दी गई है। इस डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। OnePlus Pad Go को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
वनप्लस पैड गो में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 5LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है।