Amazon Great Indian Festival की शुरुआत होने में बस कुछ दिन बाकी बचे हैं। ई-कॉमर्स साइट साल की सबसे बड़ी सेल में स्मार्टफोन पर पर एक से ब़कर एक शानदार ऑफर्स दे रही है। अगर आप नया फोन खरीदने के लिए बढ़िया डील की तलाश में हैं तो आपको शायद ही कोई ऐसा ब्रैंड मिले जिसके फोन पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स ना मिल रहे हों। Vivo के मालिकाना हक वाली iQOO ने अपने सभी फोन की कीमतों का दाम कम कर दिए हैं।
iQOO Z6 Lite 5G बजट फोन से लेकर फ्लैगशिप iQOO 11 तक को सेल में छूट पर खरीदा जा सकता है। iQOO Z6 Lite 5G को सेल में 12000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की सबसे अहम खासियत है, इसमें दिया गया स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर।
पिछले साल यानी (2022) में लॉन्च हुआ आईक्यू जेड6 लाइट 5जी में IPS LCD फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फिलहाल कंपनी ने 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,750 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आईक्यू के इस फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 5G चिपसेट। इस चिपसेट के साथ यह फिलहाल मार्केट में उपलब्ध सबसे किफायती 5जी फोन है। और इसी रेंज में मार्केट में उपलब्ध Redmi 12 5G का एक शानदार विकल्प है।
बता दें कि आईक्यू जेड6 लाइट 5जी को SBI या OneCard कार्ड के जरिए खरीदने पर फोन की कीमत 11,749 रुपये रह जाएगी। अगर आप कार्ड ऑफर का फायदा नहीं ले पाते हैं तो आपको इस फोन के लिए 12,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
इसके अलावा आईक्यू के दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। iQOO Neo 7 Pro को 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि iQOO Z7s को 15,499 रुपये, iQOO Z7 Pro को 21,499 रुपये, iQOO Neo 7 5G को 25,999 रुपये, iQOO 9 को 27,990 रुपये और फ्लैगशिप iQOO 11 को 47,999 रुपये में लिया जा सकता है।