जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि देश आजादी के बाद बीते 75 सालों में दूसरा गांधी नहीं दे सका लेकिन बीजेपी ने पिछले एक दशक में कई नाथूराम गोडसे बना दिए। दरअसल महबूबा मुफ्ती से पत्रकारों ने बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई ‘राहुल गांधी की रावण वाली तस्वीर’ के बारे में सवाल किया था।
पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर किसी अन्य व्यक्ति ने किसी BJP नेता को दिखाने वाला ऐसा ही पोस्टर लगाया होता, उसे “बिना किसी मामले या जांच के तुरंत जेल में डाल दिया जाता” और जमानत से भी इनकार कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा शेयर किया गया पोस्टर उनकी निराशा दिखाता है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से निराश है। दिल से, वे जानते हैं कि हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन को लेकर जो रणनीति उन्होंने अपनाई, वह फेल हो गई है। उन्होंने कहा, “इस देश में एक व्यक्ति गोडसे की आजादी के खिलाफ काम कर रहा है। वो उसे टारेगट कर रहे हैं। BJP ने गोडसे की सेना बना दी है। वो गांधी बनना चाहता है। हम पिछले 70 से 75 वर्षों में गांधी पैदा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने पिछले 10 वर्षों में कई गोडसे पैदा किए हैं।
पीडीपी चीफ यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि इस वातावरण में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, “ये वो लोग हैं जो सनातन धर्म के नाम पर कसम खाते हैं। क्या वे जानते हैं कि सनातन धर्म क्या है? क्या सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि अपने प्रतिद्वंद्वी को रावण के रूप में दर्शाता है?”
महबूबा मुफ्ती ने भारत के बाहर BJP सदस्यों द्वारा मस्जिदों और मुस्लिम नेताओं के प्रति सम्मान के सार्वजनिक प्रदर्शन और देश के भीतर लिंचिंग और गलत सूचना की कथित घटनाओं के बीच अंतर की ओर इशारा करते हुए कहा, “वे मस्जिदों में श्रद्धांजलि दे रहे हैं और बाहर मुस्लिम नेताओं से गले मिल रहे हैं। लेकिन यहां वे मुसलमानों को मार रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी युवाओं को “जय श्री राम के नाम पर मुसलमानों को मारने” के लिए उकसा रही थी। उन्होंने कहा, “वे जय श्री राम के पवित्र नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्हें अपने कर्मों पर शर्म आनी चाहिए।”