Airtel Special Cricket World Cup Plan: भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए क्रिकेट प्लान (Cricket Plans) लॉन्च कर दिए। बता दें कि नए प्रीपेड रिचार्ज को खासतौर पर ICC Cricket Men’s World Cup 2023 को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। हाल ही में Reliance Jio ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज पर 5 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें 730GB तक डेटा और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। लेकिन Airtel के प्लान में किसी तरह का OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है।
99 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी दो दिन है और इसमें अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी अगर आप वर्ल्ड कप के किसी एक मैच को देखना चाहते हैं और अनलिमिटेड डेटा की जरूरत है तो आप दो दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान के साथ आपको डेटा खत्म होने की कोई टेंशन नहीं रहेगी।
एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान की वैलडिटी एक दिन है। और इस पैक में ग्राहकों को 6 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।
गौर करने वाली बात है कि 5 अक्टूबर 2023 को ICC World Cup के आगाज से पहले Opensignal ने सभी स्टेडियम में देश के मोबाइल ऑपरेटर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले मोबाइल नेटवर्क को टेस्ट किया था और उसमें एयरटेल सबसे तेज 5G नेटवर्क स्पीड ऑफर करने वाली कंपनी रही। रिसर्च फर्म के मुताबिक, सभी स्टेडियम में वॉइस ऐप्स के साथ एयरटेल नेटवर्क पर एक्सपीरियंस सबसे बेस्ट रहा।
जियो ने 328 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इसके अलावा 388 रुपये, 758 रुपये, 808 रुपये, 598 रुपये और 3178 रुपये वाले प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। 328, 388, 758, 808 रुपये वाले प्लान में 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन जबकि 598 और 3178 रुपये वाले प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार सब्क्रिप्शन दिया जा रहा है। जियो के प्लान की पूरी डिटेल्स यहां देखें…