वनस्पति तेल, फूड आयटम्स और पैकेजिंग का कारोबार करने वाले मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के आवास पर इनकम टैक्स विभाग के छापे में करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) तड़के इनकम टैक्स विभाग के 150 से ज्यादा अफसरों ने यूपी के कानपुर समेत देश के कई शहरों में स्थित उनके प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान करोड़ों रुपये नकदी, कई करोड़ रुपये के सोने के सिक्के, जेवर आदि बरामद हुए हैं। विभाग ने विभिन्न शहरों के 35 स्थानों पर एक साथ छापा मारने की कार्रवाई की है।
कानपुर में एमरल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में एक खुफिया कमरे का पता चला। आयकर विभाग के अफसर जब जांच पड़ताल कर रहे थे, तब उनको एक कमरे में बड़ा सा आईना दिखा। उसको हिलाने पर पता चला कि वह स्लाइडिंग मिरर है। अफसर जब उसको खोलकर अंदर गये तो नजारा देखकर हैरान रह गये। वहां भारी मात्रा में कैश और अन्य कीमती चीजें रखी मिलीं।
कानपुर के शक्कर पट्टी, सिविल लाइंस, रनियां आदि इलाकों के अलावा मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, देवास आदि शहर में कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, अघोषित आय, कागजों में हेराफेरी के साक्ष्य मिले हैं। करोड़ों रुपये ऐसी कंपनियों के लोन के रूप में दिखाए गये हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं है। कुछ ऐसे मामलों का भी खुलासा हुआ है, जिसमें फर्जी खरीदारी की बात बताई गई है। अवैध ढंग से बनाये गये काफी मात्रा में पैसे को रियल इस्टेट में लगाकर बचाने की कोशिश की गई है।
जांच के दौरान आयकर विभाग के अफसर मनोज गुप्ता और उनके भाई सुनील गुप्ता के लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त कर लिये। अफसरों को अंदेशा है कि टैक्स चोरी और अवैध रूप से धन बनाने के काम में दोनों भाइयों के कई रिश्तेदारों भी शामिल हैं। उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।