केंद्र सरकार ने गुरुवार को जेल में बंद अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह की जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (JKDF) को “एंटी इंडिया” और “पाकिस्तान समर्थक” गतिविधियों के मद्देनजर पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रतिबंध का आदेश गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी नेता शाह ने 1998 में जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी की स्थापना की थी। शब्बीर शाह की पार्टी जेकेडीएफपी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की एक घटक थी।
शब्बीर शाह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय ने 2005 के धन शोधन मामले में 25 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) शाह के खिलाफ आतंकवाद वित्त पोषण मामले में आरोप पत्र दायर किया है। (भाषा)