ICC ODI World Cup 2023 News: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आईसीसी ODI वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में बस कुछ घंटे बाकी बचे हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर वर्ल्ड कप मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको भी ज्यादा डेटा वाले मोबाइल रिचार्ज पैक की जरूरत पड़ेगी। हम आज आपको बता हे हैं Reliance Jio और Airtel के उन प्रीपेड प्लान के बारे में जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। इन सभी प्लान में डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। खास बात है कि इन सभी रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio के 239 रुपये वाले जियो डेटा पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। जियो के Popular Plan में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। जियो के इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी कुल 42 जीबी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल किया जा सकता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जियो के इस रिचार्ज में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल के 238 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। एयरटेल का यह प्रीपेड पैक, अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS हर दिन मिलते हैं। एयरटेल के इस पैक में हर दिन 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहकों को इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है।
रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। ग्राहकों को इस पैक में 2 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है। यानी कुल 46 जीबी डेटा इस प्लान में खर्च किया जा सकता है। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किेए जाते हैं। JioTV, JioCinema, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में फ्री मिलता है।
एयरटेल के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 265 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान में 1GB 4G डेटा डेली ऑफर किया जाता है। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल की जा सकती है।
जियो के 259 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिन यानी 1 महीना है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 डेली SMS की सुविधाएं मिलती है। जियो के इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी है। रिलायंस जियो का यह प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है।
एयरटेल के इस प्लान में 25GB 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। यह पैक 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में अनलिमिटेड डेटा और 100 SMS हर दिन मिलते है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। ग्राहक इस पैक में 5G डेटा का फायदा ले सकते हैं।
बात करें एयरटेल की तो 299 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 100 एसएमएस डेली मिलते हैं। यह रिचार्ज पैक 1.5 जीबी डेली डेटा ऑफर करता है। पैक में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा उठाा जा सकता है।
रिलायंस जियो के इस पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5जीबी डेली 4जी डेटा और 100एसएमएस हर दिन जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है।
रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 2.5जीबी डेली 4जी डेटा के साथ आता है। हर दिन ग्राहक 100 एसएमएस इस रिचार्ज पैक में इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल के इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक डेली 2 जीबी डेटा इस पैक में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज में 100 एसएमएस डेली मिलते हैं।