Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। फेस्टिव सीजन पर आयोजित होने वाली साल की इस सबसे बड़ी सेल में Motorola, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Redmi जैसे ब्रैंड्स के फोन डिस्काउंट पर खरीदे जा सकेंगे। अगर आप फ्लिप फोन पसंद करते हैं और किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। Motorola Razr 40 Series को जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया है और ऐमजॉन सेल में इन स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। जानें Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन पर मिल रहे सभी फीचर्स, ऑफर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
मोटोरोला रेज़र 40 को भारत में 59,999 रुपये और मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Amazon Great Indian Festival में सभी बैंक ऑफर्स के साथ स्टैंडर्ड रेजर 40 को 49,999 रुपये और मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा को 72,999 रुपये में लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में हैंडसेट लेने पर फोन को और ज्यादा छूट पर लिया जा सकता है।
मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप फोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आता है। और सेज ग्रीन, समर लिलैक व वनीला क्रीम कलर में मिलता है। जबकि अल्ट्रा मॉडल को इनफिनिट ब्लैक और वीवो मजेंटा कलक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला रेजर 40 में 6.9 इंच फुलएचडी+ 144 हर्ट्ज़ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 1.5 इंच OLED कवर स्क्रीन की है। जबकि अल्ट्रा वेरियंट में 6.9 इंच फुलएचडी+ 165 हर्ठ्ज़ pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच (1,056×1,066 पिक्सल) 144 हर्ट्ज़ pOLED आउटर डिस्प्ले मिलती है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जबकि अल्ट्रा मॉडल में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मौजूद है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX के साथ आता है।
Motorola Razr 40 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि Razr 40 Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Razr 40 को 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। जबकि रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3800mAh की बैटरी मिलती है।