Lava O1 Launched: लावा ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Lava O1 लॉन्च कर दिया है। हाल ही में घरेलू कंपनी ने देश में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन Lava Blaze Pro 5G पेश किया था। लावा ओ1 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। Lava के इस हैंडसेट में 13MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। जानें लावा के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानें दाम व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
लावा ओ1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये है। यह हैंडसेट 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा यानी 6,299 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 7 अक्टूबर से Amazon Great Indian Festival Sale में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को लिवली लैवेंडर, प्रिज्म ब्लू और ल्किस रेड कलर में लॉन्च किया गया है।
लावा ओ1 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में UniSoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी इनबिल्ट रैम मिलती है। रैम को वर्चुअली 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प दिया गया है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया मिलता है।
Lava O1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, AI लेंस और LED फ्लैश रियर पैनल पर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
लावा ओ1 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.7 × 75.3 × 9.3mm है। फोन का वज़न 199.5 ग्राम है। स्मार्टफोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।