फॉक्सवैगन ने भारत में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपने लाइनअप में मौजूद ताइगुन और वर्टस को कुछ फीचर्स के साथ अपडेट करने के साथ ही वर्टस का मैट एडिशन भी लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है नए लॉन्च किए गए एडिशन कंपनी की बिक्री को इस फेस्टिव सीजन में आगे बढ़ा सकेंगे। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन दोनों नए एडिशन की कंप्लीट डिटेल।
फॉक्सवैगन इंडिया ने वोकफेस्ट 2023 की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को 3 अक्टूबर से स्पेशल ऑफर और बेनिफिट मिलेंगे। त्योहारी उत्साह को बढ़ाते हुए, वोक्सवैगन ने ताइगुन और वर्टस के लिए नए फीचर एनहांसमेंट पेश किए हैं। ब्रांड ने वर्टस मैट एडिशन के लॉन्च के साथ अपने जीटी एज कलेक्शन का भी विस्तार किया है।
वोक्सवैगन वोकफेस्ट 2023 के एक 45 दिनों तक चलने वाला नेशनवाइड फेस्ट है और इस दौरान संभावित ग्राहक कंपनी की लाइनअप में मौजूद गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव पर कई गिफ्ट और कारों की खरीद-बिक्री के बाद कई स्पेशल ऑफर्स को हासिल कर सकते हैं।
वोक्सवैगन ताइगुन और वर्टस पर नए फीचर एनहांसमेंट
वोक्सवैगन टिगुआन और वर्टस को डायनामिक और परफॉर्मेंस लाइन के टॉप लाइन और जीटी प्लस वेरिएंट पर इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें और फुटवेल रोशनी मिलती है। इन-केबिन एक्सपीरियंस को और बढ़ाते हुए, वोक्सवैगन ने ताइगुन और वर्टस के जीटी प्लस वेरिएंट पर एक सब-वूफर और एम्पलीफायर के साथ पेश किया है।
ताइगुन मैट एडिशन की सफलता के बाद, ब्रांड ने वर्टस मैट एडिशन (कार्बन स्टील ग्रे मैट) पेश किया है जो इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है। वोक्सवैगन वर्टस का मैट संस्करण विशेष रूप से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध है।
वोक्सवैगन सर्विस
इस त्योहारी सीजन में ग्राहक वोक्सवैगन सर्विस पर कई पेशकशों और बेनिफिट ऑफर कर रहे हैं जिन्हें अपने नजदीकी वोक्सवैगन वर्कशॉप में जाकर लिया जा सकता है। वोक्सवैगन वर्कशॉप में मिलने वाले बेनिफिट में फ्री व्हीकल टेस्टिंग, निर्धारित किलोमीटर के लिए मुफ्त पिक-अप और ड्रॉप सुविधा, वोक्सवैगन असिस्टेंस और मोबाइल सेवा के माध्यम से डोर-स्टेप सर्विसेस। यूनिट्स के लिए पीरियोडिक मेंटेनेंस, सर्विस वैल्यू पैक, एक्सटेंडेड वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस, और टायर्स पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर शामिल हैं।