Italy Bus Accident: इटली के वेनिस शहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मीथेन गैस से चलने वाली एक बस पुल से नीचे गिर गई। बस से नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। इस हादसे में लोगों को बस से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। हादसे में 2 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में विदेशी सवार थे। वहीं 20 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस कैंपिंग ग्राउंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस एक ओवरब्रिज के पास मेस्त्रे जिले में रेलवे लाइनों के करीब नीचे गिर गई। बस के गिरते ही उसमें आग लग गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस का ड्राइवर दुर्घटना से पहले बीमार हो गया था। घटना रात करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए वेनिस के गवर्नर लुका ज़िया ने कहा कि मरने वालों की संख्या 21 है और 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Esprimo il più profondo cordoglio, mio personale e del Governo tutto, per il grave incidente avvenuto a Mestre. Il pensiero va alle vittime e ai loro famigliari e amici. Sono in stretto contatto con il Sindaco @LuigiBrugnaro e con il Ministro @Piantedosim per seguire le notizie…
इस हादसे पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस दुर्घटना की खबर पर नजर रखने के लिए मेयर लुइगी ब्रुगनारो और (परिवहन) मंत्री माटेओ साल्विनी के संपर्क में हूं। इटली के आंतरिक मंत्री माटेओ पियांतेडोसी ने कहा कि बिजली की तार के संपर्क में आने के बाद मीथेन की वजह से आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ जाएगी।