Meta के मालिकाना हक वाले WhatsApp की लेटेस्ट इंडिया मंथली रिपोर्ट रिलीज कर दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अगस्त 2023 में देश में 74 लाख अकाउंट बैन किए। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने देश के IT नियमों को ध्यान में रखते हुए इन व्हाट्सऐप अकाउंट्स (WhatsApp Accounts) को बैन किया है।
व्हाट्सऐप का कहना है कि 35 लाख अकउंट्स को प्रोएक्टिवली बैन किया गया है। यानी यूजर्स से मिलने वाली किसी भी तरह की शिकायत या रिपोर्ट होने से पहले ही ये अकाउंट बैन कर दिए गए।
व्हाट्सऐप की इस ‘user-safety report’ में यूजर्स द्वारा मिली शिकायतों की जानकारी और व्हाट्सऐप द्वारा लिए गए एक्शन की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में व्हाट्सऐप द्वारा प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और अब्यूज से निपटने के लिए उठाए गए एक्शन का भी जिक्र है।
व्हाट्सऐप ने कहा, ‘1 अगस्त और 31 अगस्त के बीच कुल 7,420,748 व्हाट्सऐप अकाउंट बैन किए गए। इनमें से 3,506,905 अकाउंट को प्रोएक्टिवली यानी यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले ही बैन कर दिया गया।’
बता दें कि व्हाट्सऐप पर कोई भी इंडियन अकाउंट की पहचान +91 से शुरू होने वाले फोन नंबर के जरिए की जाती है।
बता दें कि सरकार ने इसी साल यानी 2023 में Grievance Appellate Committee (GAC) मैकेनिज्म लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर्स एक नए पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा लिए गए फैसों के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
बात करें व्हाट्सऐप की तो मेटा की कोशिश लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सिक्यॉर और सेफ बनाना है। कंपनी लगातार अपने ऐंड्रॉयड और iOS ऐप को रीडिजाइन कर रही है और नए फीचर्स लॉन्च कर रही है। WhatsApp में हाल ही में नए AI फीचर्स, WhatsApp Channels, Instant Short Video Message जैसे फीचर्स रोल आउट किए गए हैं।