OnePlus के को-फाउंडर Pete Lau ने आखिरकार पहले वनप्लस फोल्डेबल फोन लेकर बड़ा खुलासा किया है। पीट लाउ ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर भी हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि आने वाले फोल्डबल फोन को OnePlus और Oppo साथ मिलकर डिवेलप कर रहे हैं। The Verge की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ओप्पो और वनप्लस एक ही फोल्डेबल फोन को अलग-अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग Oppo Find N3 को सिर्फ चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Unbox Therapy YouTube चैनल पर Lewis George Hilsenteger के साथ बातचीत में लाउ ने बताया कि वनप्लस जल्द अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी। उन्होंने आने वाले फोल्डेबल वनप्लस स्मार्टफोन को OnePlus Open नाम दिया जा सकता है। इस फोन में एक नया हिंज सिस्टम होगा जो हल्का लेकिन ज्यादा मजबूत होगा। इसके अलावा Oppo Find N2 की तुलना में इस नए फोन को पहले से कम कंपोनेंट के साथ बनाए जाने की भी पुष्टि हुई है।
पीट के मुताबिक, OnePlus Open में कंपनी के पिछले स्मार्टफोन जैसा ही फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। और डिवाइस में ब्रैंड का आइकॉनिक Alert Slider भी दिया जाएगा। वनप्लस ओपन को ओप्पो और वनप्लस साथ मिलकर डिवेलप कर रहे हैं। हालांकि, यह पुष्टि भी हुई है कि वनप्लस फिलहाल Oppo Find N2 Flip की तरह फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की योजना नहीं बना रही है। और सिर्फ बड़ी स्क्रीन वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर ही फोकस करेगी।
बात करें आने वाले OnePlus Open की तो इस फोन में Hasselblad ट्यूनिंग के साथ एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलने की उम्मीद है।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में वनप्लस ओपन को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हाथों में स्पॉट किया गया था। इससे संकेत मिले थे कि इस फोन को जल्द ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ओपन में 7.82 इंच प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा फोन में 6.31 इंच कवर डिस्प्ले होगा और फोन में मिनिमल क्रीस और जीरो हिंज गैप होगा। Unbox Therapy की वीडियो के मुताबिक, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 18 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हो सकते हैं।