महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में कई घंटों में 36 घंटे में 31 की मौत राजनीतिक बवाल छिड़ गया है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
आज की बड़ी खबरों में फिलहाल वेब पोर्टल न्यूज़ क्लिक पर दिल्ली स्पेशल सेल की छापेमारी की चर्चा है। स्पेशल ने सेल ने न्यूज़ क्लिक से जुड़े 30 लोकेशन पर छापेमारी की है और कई पत्रकारों से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी UAPA के तहत दर्ज एक मामले को लेकर की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इन चुनावी राज्यों में पीएम मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे, जिसमें बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।
न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर दिल्ली पुलिस की चल रही छापेमारी 17 अगस्त को यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। यूएपीए, आईपीसी की धारा 153ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1709079389160559029
न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे हैं। मीडिया से बात करते हुए गौरव यादव ने कहा, “उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।”
https://twitter.com/ANI/status/1709080306178052417
दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर कुछ दस्तावेज़ जमा किए हैं। कुछ पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप भी दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1709076211618758686
न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अपने साथ ले गई है।फिलहाल इसे लेकर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।