Lava Blaze Pro 5G Sale Today: लावा ने सितंबर 2023 के आखिर में अपना नया 5G स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया था। Lava Blaze Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है। नया लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone) 8GB रैम, अल्ट्रा-फास्ट मीडियाटेक D6020 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। यानी लावा ब्लेज़ प्रो 5जी में 16GB तक रैम सपोर्ट मिल जाएगा। नए Lava Phone को आज देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
ब्लेज़ प्रो 5जी की बिक्री आज (3 अक्टूबर 2023) से देशभर में शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि फोन को 12,499 रुपये के स्पेशल प्राइस में लिया जा सकता है। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया और लावा मोबाइल्स के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को स्टारी नाइट और रेडियंट पर्ल कलर में उपलब्ध कराया गया है।
डिस्प्ले
लावा ब्लेज़ प्रो 5जी में 6.78 इंच बड़ी पंच-होल फुलएचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। पिक्सल डेनसिटी 396 पीपीआई है।
फीचर्स
लावा का यह स्मार्टफोन 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 5G, 4G voLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 50, 3.5mm ऑडियो जैक, ग्लोनास जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में FM सपोर्ट भी मिलता है।
फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर मिलते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक व बैटरी सेवर मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
लावा ब्लेज़ प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट Android 13 पर चलता है। फोन में 8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम ऑप्शन दिया गया है। हैंडसेट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Rule with the King of 5G. With 8GB+ 8GB(Virtual) RAM & an Ultra-fast MediaTek D6020 processor, with an Antutu score of 350K+, this is a 5G marvel that you need to experience.
Sale starts tomorrow, 3rd October.
Launch Price: ₹12,499
Register for the sale: https://t.co/uZuqvU551N pic.twitter.com/dkNGJ9Z9sz
बैटरी
लावा ब्लेज़ प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी यूएसबी टाइप-सी के जरिए 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 78 मिनट में फोन 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
कैमरा
Lava के इस स्मार्टफोन में EIS सपोर्ट के साथ 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में बैक पैनल पर कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।