Google Pixel 8 launch event: गूगल अपने नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Google Pixel 8 Series के नए स्मार्टफोन से 4 अक्टूबर को होने वाले एक इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा। Made By Google इवेंट में कंपनी Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel Watch 2 और नेक्स्ट-जेनरेशन Pixel Buds Pro लॉन्च किए जाएंगे।
पिक्सल 8 सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। इस इवेंट को यूट्यूब समेत कुछ बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम कया जाएगा। इस इवेंट में नई डिवाइसेज के अलावा, गूगल द्वारा Android 14 को भी ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज इवेंट को लाइव यहां देखें-
पिक्सल 8 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में कंपनी Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन पेश करेगी। नए पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में गूगल Tensor चिपसेट दिया जा सकता है। इस चिपसेट को सैमसंग के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tensor G3 के साथ आने वाली पिक्सल 8 सीरीज में हाई-परफॉर्मेंस मिलेगी। पिछली पिक्सल 7 सीरीज की तरह ही Pixel 8 Series में एक्सक्लूसिव सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलेंगे।
डिजाइन की बात करें तो Pixel 8 देखने में Pixel 7 की तरह दिखता है। हालांकि, पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन रियर पर रियर पर नए कैमरा आइलैंड में तीन अलग-अलग फोकल लेंथ वाले तीन लेंस मिलने की उम्मीद है।
वहीं बात करें Pixel Watch 2 की तो यह देखने में ओरिजिनल पिक्सल वॉच जैसी ही है। गूगल के सभी नई डिवाइस- Pixel 8 Series, Pixel Watch 2 और नए Pixel Buds Pro फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।