Flipkart Big Billion Days 2023 Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित होने वाली बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। Flipkart Big Billon Days 2023 में iPhone 12 को 32,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकेगा। Flipkart पर आयोजित होने वाली सेल में आईफोन 12 पर मिलने वाली डील का खुलासा कर दिया गया है। सेल में iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।
बिग बिलियन डेज सेल में 64 जीबी बेस स्टोरेज वाले आईफोन 12 को 38,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन बैंक कार्ड के साथ फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 3000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। यानी बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद फोन को 32,999 रुपये के प्रभावी दाम पर लिया जा सकेगा।
बिग बिलियन डेज सेल में 64 जीबी बेस स्टोरेज वाले आईफोन 12 को 38,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन बैंक कार्ड के साथ फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 3000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। यानी बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद फोन को 32,999 रुपये के प्रभावी दाम पर लिया जा सकेगा।
बात करें इस कीमत में आईफोन 12 खरीदने की तो यह एक पर्फेक्ट पैकेज हो सकता है। हालांकि, इसके बेस वेरियंट में आपको सिर्फ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ही मिलेगी जो कई यूजर्स के लिहाज से कम हो सकती है। हालांकि, इसके अलावा इसमें 5G कनेक्टिविटी, IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग, बढ़िया परफॉर्मेंस जैसे फ्लैगशिप फीचर्स मिलते हैं। iPhone 12 में डॉल्बी विज़न फॉरमेंट में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डुअल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट iOS 17 पर चलता है और इसमें दो बड़े OS अपडेट मिलेंगे।
गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट पर मिले डिस्काउंट के बाद यह Apple का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन बन गया है। हाालंकि, iPhone 15 लॉन्च करने के बाद ऐप्पल ने ऑफिशियली आईफोन 12 को बंद कर दिया है। और हाई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलने के चलते फ्रांस जैसे कुछ चुनिंदा मार्केट में iPhone 12 पर बैन भी है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर iPhone SE 3rd Gen को भी छूट में उपलब्ध कराया गया है। पावरफुल A15 Bionic चिपसेट वाले इस आईफोन को 32,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 के अलावा, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी बिग बिलियन डे सेल में भारी छूट के साथ लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये देकर आईफोन 14 के लिए स्लॉट भी बुक कराया जा सकता है यानी अर्ली एक्सेस के साथ ग्राहकों को स्टॉक आउट होने का डर नहीं होगा।
गौर करने वाली बात है कि बुकिंग प्रोसेस नॉन-रिफंडेबल है यानी अगर आपने स्लॉट बुक कर लिया तो आपको आईफोन खरीदना ही होगा। नहीं खरीदने पर बुकिंग अमाउंट वापस नहीं मिलेगा। अगर आप आईफोन 13 लेने की सोच रहे हैं तो Amazon का रुख कर सकते हैं। Great Indian Festival में आईफोन 13 को 40,000 रुपये से कम में मिलने की पुष्टि हो चुकी है।