OnePlus Open: वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के पहले फोल्डेल फोन को OnePlus Open नाम दिए जाने की खबरें हैं। पिछले कुछ महीनों में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में लगातार लीक में जानकारी सामने आई है। वनप्लस ओपन को लेकर खबरें हैं कि यह फोल्डेबल फोन इसी महीने यानी सितंबर 2023 में मार्केट में दस्तक दे सकता है। अब हैंडसेट की पहली झलक सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हाथों में वनप्लस के इस स्मार्टफोन को देखा गया और खास बात है कि वह पैपराजी की तरफ इस फोन को अनफोल्ड करती हुई दिखीं।
Viral Bhayani ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुष्का को वनप्लस ओपन स्मार्टफोन हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के रियर पर एक बड़ा कैमरा आइलैंड भी साफ दिख रहा है।
गौर करने वाली बात है कि OnePlus Open के नए ‘हैंड्स-ऑन’ वीडियो में भी वनप्लस के फोल्डेबल फोन में रियर पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड देखा गया है। यह वीडियो मशहूर टिप्स्टर @OnLeaks ने पोस्ट किया था।
याद दिला दें कि वनप्लस ओपन में 7.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में 6.3 इंच कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
OnePlus Open में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ज़ूम लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आएगा।
पिछले महीने ही टिप्स्टर Max Jambor ने संकेत दिए थे कि फोन के लॉन्च में देरी स्क्रीन मैन्युफैक्चरर बदलने के चलते हुई है। वनप्लस Beijing Oriental Electronics (BOE) की जगह सैमसंग को चुना और यही वजह है कि हैंडसेट के लॉन्च में देरी हुई है।