भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता ने तमाम वाहन निर्माताओं को इस सेगमेंट में उतरने के लिए मजबूर कर दिया है, जिसके चलते आज मार्केट में 50 से ज्यादा छोटी बड़ी कंपनियों के ई-स्कूटर बिक्री के लिए मार्केट में मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Avera Retrosa Electric Scooter के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर है और लंबी रेंज का दावा करता है।
अगर आप एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौजूदा विकल्पों में जान लीजिए Avera Retrosa की कंप्लीट डिटेल जिसमें इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को शामिल किया गया है।
कंपनी ने इस रेट्रोसा इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें इसकी शुरुआती कीमत कीमत 88,900 रुपये है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने के बाद 1.28 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम) हैं।
अवेरा रेट्रोसा में कंपनी ने 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 4800 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
रेट्रोसा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 140 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट मे टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में डबल शॉकर विद डुअल ट्यूब सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है।
Avera Retrosa Features
अवेरा रेट्रोसा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।