पिछले कुछ महीनो में प्यार की खातिर सीमा पार कर भारत आने के कई मामले सामने आए हैं। कुछ हफ्तों पहले सचिन और सीमा के प्यार का मामला सुर्खियों में छाया हुआ था, तो वहीं अब एक और मामला सामने आया है। दरअसल बांग्लादेशी प्रेमिका अपने तीन बच्चों को लेकर भारत-नेपाल की सीमा से सटे एक गांव में पहुंच गई।
सोशल मीडिया पर उसे एक युवक से प्यार हुआ और युवक ने अपने आप को कुंवारा बताया था। इसके बाद बांग्लादेशी प्रेमिका अपने 3 बच्चों को लेकर भारत चली आई, लेकिन जब वह भारत पहुंची तो उसका दिल टूट गया। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है। जैसे ही उसे इस बात का पता चला, वह फिर से बांग्लादेश वापस लौट गई। दिलरुबा नाम की युवती बांग्लादेश की रहने वाली है और उसे श्रावस्ती के रहने वाले करीम से प्यार हो गया था।
दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर हुई थी। इसके बाद करीम का पता खोजते खोजते वह भारत आ गई। जब वह भारत पहुंची तो करीम की पत्नी और उसके परिवार ने उसका विरोध किया और मामला श्रावस्ती के मल्हीपुर थाने में पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और इसके बाद दिलरुबा वापस बांग्लादेश लौटने के लिए लखनऊ रवाना हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेशी महिला दिलरुबा के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और करीम से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर हुई थी। महिला का परिवार भी बांग्लादेश में ही रहता है। वही इस मामले को लेकर मल्हीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि महिला साधारण पर्यटक वीजा पर यहां आई थी। अभी उसकी वीजा की अवधि भी बची हुई थी लेकिन पूछताछ में कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया, इसलिए उसे वापस भेज दिया गया।
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए बांग्लादेश की वापसी का टिकट करने की बात कह कर लखनऊ रवाना हुई है। उम्मीद है कि वह बांग्लादेश पहुंच चुकी होगी। बांग्लादेशी महिला 26 सितंबर को लखनऊ पहुंची थी और उसी दिन करीम भी बहरीन से लखनऊ पहुंचा था। इसके बाद दोनों दो दिन एक होटल में रुके और फिर वहां से बहराइच गए। फिर यह मामला दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सुलझा और महिला वापस लौटी।