पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो देश को हर तरह के संकट से बाहर निकालने के लिए वापस आ रहे हैं। वह देश को महंगाई से निजात दिलाने के साथ अर्थव्यवस्था को ठीक करेंगे। वो आतंकवाद के खतरे को भी खत्म करेंगे।
नवाज शरीफ 2019 से लंदन में रह रहे हैं। 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जीवन भर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। उन्हें कोर्ट ने अपराधी घोषित किया था। ध्यान रहे कि पाकिस्तान में लोअर हाउस भंग हो चुका है। पिछले महीने पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह तक होंगे। चुनावों में पीएमएल-एन को विजयी बनाने के लिए ही वो 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट रहे हैं।
हालांकि नवाज शरीफ की पार्टी उनके स्वदेश लौटने से पहले जमानत के लिए लाहौर हाईकोर्ट का रुख करेगी। नवाज शरीफ ने हाल में कहा था कि वो 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने को लेकर खासे उत्साहित हैं। जमानत के लिए एलएचसी का रुख करने का फैसला नवाज के लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार करने से बचाने के लिए किया गया है क्योंकि उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी कब जमानत के लिए अदालत का रुख करेगी। पीएमएल-एन नेताओं का कहना है कि पार्टी की लीगल टीम उनके देश लौटने से एक सप्ताह पहले जमानत के लिए अदालत जाएगी। नेताओं ने बताया कि अदालत का रुख करने पर नवाज, उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से लंदन में हुई बैठक में चर्चा की गई।
सूत्रों ने बताया कि जमानत अर्जी मंजूर हो जाने की स्थिति में नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने के तुरंत बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि उस परिस्थिति में वह मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में प्रस्तावित जनसभा को भी संबोधित कर सकेंगे।