निर्दलीय विधायक रवि राणा के दावे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। राकांपा के प्रवक्ता और शरद पवार के खासमखास माने जाने वाले नेता महेश तपासे ने कहा है कि पवार साहब कहीं नहीं जा रहे। वो INDIA ब्लाक के साथ ही रहेंगे। महाराष्ट्र में हमारी पाार्टी का महा विकास अगाड़ी के साथ मजबूत नाता है। शरद पवार किसी भी सूरत मेें इसे छोड़कर बीजेपी के पाले में नहीं जाने वाले हैं।
ध्यान रहे कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिंदे सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा था कि देश के विकास के लिए शरद पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना जरूरी है। मैंने भगवान से ये प्रार्थना की है। अगले 15-20 दिनों में राज्य में चमत्कार होगा।
अमरावती से विधायक रवि राणा ने कहा है कि शरद पवार केंद्र सरकार में शामिल होंगे। उनके बीजेपी के पाले में आने से नरेंद्र मोदी सरकार मजबूत होगी। रवि राणा ने अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, वो उपमुख्यमंत्री बन गए। अजित पवार विपक्ष के नेता थे, वो उप-मुख्यमंत्री बने। एकनाथ शिंदे कभी उद्धव ठाकरे सरकार में शहरी विकास मंत्री थे, वो मुख्यमंत्री बने। राजनीति में कुछ भी संभव है। रवि राणा ने कहा कि शरद पवार मोदी सरकार में शामिल होते हैं तो अजित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।
रवि राणा के बयान के बाद महेश तपासे के साथ उद्धव ठाकरे के नेता ने भी तीखी टिप्पणी की। सचिन अहिर ने रवि राणा से पूछा कि क्या उन्होंने ऐसा बोलने से पहले देवेंद्र फडणवीस से परमिशन ली थी। ऐसा है तो रवि राणा की भविष्यवाणी से एक बात तो साफ है कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए तोड़-जोड़ की राजनीति की। उनका कहना था कि बीजेपी कितने भी सपने देख ले लेकिन शरद पवार उनके साथ नहीं जाने वाले। उधर कांग्रेस ने भी रवि राणा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग पेड वर्कर हैं। बीजेपी के इशारे पर कुछ भी बोल सकते हैं। इनकी कोई अहमियत नहीं है।