अफगानिस्तान ने भारत में अपनी एंबेसी को फिलहाल बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत में अफगान एंबेसी बंद करने के मामले की जांच की जा रही है। यह घटनाक्रम राजदूत फरीद ममुंडज़े के कई महीनों तक भारत से बाहर रहने के बीच हुआ है। पता चला है कि वह इस वक्त लंदन में हैं। उनकी नियुक्ति पिछली अशरफ गनी सरकार ने की थी। जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला अफगानिस्तान कि नई तालिबान सरकार से जुड़ा है। भारत तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है और 2021 में तालिबान के नियंत्रण के बाद काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था, लेकिन नई दिल्ली ने पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार द्वारा नियुक्त राजदूत और मिशन कर्मचारियों को वीजा जारी करने की अनुमति दी थी। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि उस चिट्ठी की जांच की जा रही है जिसे कथित तौर पर अफगान दूतावास की ओर से भेजा गया है।