Reliance Jio Yearly Plans: रिलायंस जियो के पास हर प्राइस और डेटा के हिसाब से कई कैटिगिरी में रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए प्रीपेड प्लान ऑफर करती रहती है। Reliance Jio के पोर्टफोलियो में दो ऐसे प्लान हैं जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अगर आप बार-बार रिचार्ज की झंझट नहीं चाहते हैं तो 365 या 336 दिन वाले जियो रिचार्ज पैक (Jio Recharge Pack) को ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं जियो के 2999 रुपये और 2545 रुपये वाले दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से…
जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज पैक में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। डेली मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को कुल 912.5 जीबी डेटा खर्च करने के लिए मिलता है।
जियो ग्राहक इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल की सुविधा मिलता है। इसके साथ ही हर दिन 100 SMS भी इस प्लान में मिलते हैं। जियो के इस पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
-जियो के इस प्लान के तहत Swiggy से 249 रुपये का ऑर्डर करने पर 100 रुपये की छूट मिल जाएगी।
-रिलायंस जियो ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज कराने पर फ्लाइट ऑफर्स भी पा सकते हैं। Yatra ऐप से फ्लाइट टिकट पर 1,500 रुपये तक छूट और डोमेस्टिक होटल पर 4000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।
-Ajio से 999 रुपये की शॉपिंग करने पर 200 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। इसके अलावा Netmeds से 999 रुपये की दवाई ऑर्डर करने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। रिलायंस डिजिटल से सिलेक्ट ऑडियो एक्सेसरीज पर फ्लैट 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा McDonalds पर भी इस रिचार्ज के साथ ऑफर मिलेंगे।
-5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस रिचार्ज में फ्री 5G डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट ऑफर किया जाता है।
रिलायंस जियो के 2,545 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। ग्राहक कुल 504 जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। डेली मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस पैक में हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
रिलायंस जियो ग्राहक इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को JioCinema प्रीमियम कॉन्टेन्ट ऑफर नहीं किया जाता है।