इंडिया गठबंधन में पीएम इन वेटिंग फेस को लेकर हर दल की तरफ से दावा किया जा रहा है। जेडीयू के नेताओं की तरफ से कई बार यह मांग की जा चुकी है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का पीएम कैंडिडेट घोषित किया जाना चाहिए। जेडीयू की इस मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा तो हमेशा एक ही स्टैंड रहता है कि इस देश के 140 करोड़ लोग, एक-एक आदमी यह फील करे कि वो प्रधानमंत्री है। हमें लोगों को सशक्त बनाना है। किसी एक व्यक्ति को मजबूत नहीं बनाना है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्षी इंडिया अलायंस के लिए प्रतिबद्ध है और वह उससे अलग नहीं होंगे। दरअसल पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान सरकार पर सियासी वजहों से एक्शन लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
AAP ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि खैरा के खिलाफ एक्शन कानून के अनुसार लिया गया है। इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में केजरीवाल का यह बयान मायने रखता है। केजरीवाल ने कहा, “AAP ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है। हम गठबंधन से अलग नहीं होंगे। हम गठबंधन के धर्म का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने खैरा के मामले पर कहा, “मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है। आपको पंजाब पुलिस से बात करनी पड़ेगी।” उन्होंने कहा, “भगवंत मान की सरकार राज्य में नशीले पदार्थों की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि इसने युवाओं को बर्बाद कर दिया है। चाहे कोई प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई मामूली व्यक्ति हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं किसी विशेष घटना पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है।”
बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जेडीयू के नेता महेश्वर हजारी ने बीते रविवार को दावा किया था कि इंडिया गठबंधन में कोई भी नेता नीतीश कुमार जितना काबिल नहीं है। इसलिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को उन्हें ही पीएम फेस घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण मौजूद हैं। जब भी इंडिया गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा तो उसमें नीतीश कुमार का नाम होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि ‘राममनोहर लोहिया के बाद अगर देश में कोई कद्दावर समाजवादी नेता है तो वह नीतीश कुमार हैं।’