Technology News in Hindi: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल, डिस्काउंट व डील मिलने लगी हैं। Amazon Great Indian Festival 2023 और Flipkart Big Billion Days 2023 सेल के टीजर सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने फोन से लेकर वॉशिंग मशीन, टीवी जैसे होम अप्लायंसेज लॉन्च करना शुरू कर दिया है। Blaupunkt, Thomson, Maxima, U&I जैसे ब्रैंड्स ने आज (27 सितंबर 2023) को देश में नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जानिए इनके बारे में…
ब्लॉपंक्ट ने फेस्टिव सीजन के मौके पर देश में 43 इंच QLED और 55 इंच 4K GTV स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है यानी खरीदने के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होंगे। 43 इंच स्क्रीन टीवी (43QD7050) की कीमत 28,999 रुपये और 55 इंच स्क्रीन (55CSGT7023) टीवी का दाम 34,999 रुपये रखा गया है। ICICI, कोटक और एक्सिस बैंक कार्ड के साथ इन नए टीवी को खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
43 इंच स्क्रीन वाले QLED स्मार्ट टीवी में 4K डिस्प्ले मिलती है जो HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, गूगल असिस्टेंट , इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और AirPlay जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवी में DTS TruSurround Soung, 50-वाट स्पीकर मिलते हैं।
जबकि 55 इंच स्क्रीन टीवी एक गूगल टीवी मॉडल है। इसमें 4K HDR10+ डिस्प्ले दी गई है जो 1.1 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस करती है। यह स्मार्ट टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन और अलॉय स्टैंड के साथ आता है। टीवी में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और MT9062 प्रोसेसर मिलता है।
फ्रांस की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने 130 साल पूरे होने पर 130 मिनट की Flash Sale के आयोजन का ऐलान किया। थॉमसन ने भारत में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने QLED, OATH PRO MAX और FA Series में नए 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी लॉन्च किए हैं। इन सभी टीवी में 4K डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ कंपनी ने फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की नई रेंज भी पेश की है।
FA TV सीरीज की बात करें तो 43 इंच वाला यह टीवी Realtek प्रोसेसर के साथ आता है। इनमें ऐंड्रॉयड 11 ओएस दिया गया है। ये टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन, 30W स्पीकर्स, डॉल्बी डिजिटल, बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स, 6000 से ज्यादा ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। इन टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV, Google Play Store जैसे ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। इस टीवी को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
वहीं 4K डिस्प्ले के साथ आने वाले Google TV बेज़ल-लेस डिजाइन ऑफर करते हैं। इनमें Dolby Vision HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround, 40W Dolby Audio Stereo Box Speakers, 2GB Ram, 16 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। 55 इंच गूगल टीवी को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
QLED टीवी की बात करें तो 43 इंच टीवी को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ये टीवी फ्रेमलस डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें HDR10+ के साथ डॉल्बी विज़न, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड, बेज़ल-लेस डिजाइन दी गई है। इन टीवी में 40W Dolby Audio Stereo Box Speaker, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, डुअल-बैंड वाई-फाई, गूगल टीवी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वॉशिंग मशीन की बात करें तो थॉमसन की नई मशीन में 900RPM मिलता है। इसमें वॉटर रीयूज ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक, Delayed Start का ऑप्शन मिलता है। ये वॉशिंग मशीन Fuzzy Logic, Child Lock, Tub Clean Feature, Quick Wash, Digital Controlled Display, Error Detection, Auto Unbalancing, Rat Mesh जैसे फीचर्स मिलते हैं।
थॉमसन की फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन के दाम की बात करें तो 9 किलोग्राम क्षमता वाली TTL9000S को सेल में 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 10Kg क्षमता वाली TTL1000S मशीन को 14,999 रुपये और 11 Kg क्षमता वाली TTL1100S वॉशिंग मशीन को 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
मैग्जिमा ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। Maxima Flash+ Smartwatch को देश में मेटैलिक और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस वॉच में पर्सनलाइज्ड वॉच फेस मिलते हैं। यूजर्स वॉच में कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, टाइमर और वायरलेस चार्जिंग का मजा ले सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में Spo2, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन दिए गए हैं। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।