Moto Edge 40 Neo Sale: Motorola ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी Edge Series में नया स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo लॉन्च किया था। मोटो एज 40 नियो को आज (28 सितंबर 2023) से देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एज सीरीज के इस लेटेस्ट फोन में 12GB तक रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 50MP रियर कैमरा और 32P फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
मोटो एज 40 नियो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। एज सीरीज के इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फेस्टिव सीजन के तहत मोटोरोला के इस फोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हैंडसेट को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। Moto Edge 40 Neo की बिक्री आज (28 सितंबर 2023) शाम 7 बजे से शुरू होगी। मोटोरोला के इस हैंडसेट को कनील बे, सूथिंग सी और ब्लैक ब्यूटी कलर्स में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले
मोटो एज 40 नियो मे 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 409पीपीआई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
हार्डवेयर
मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU दिया गया है। फोन को 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है।
सॉफ्टवेयर
Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन को ऐंड्रॉयड 14 और ऐंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड किया जा सकता है। हैंडसेट में 3 साल की सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
कैमरा
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी हो जो मैक्रो और डेप्थ मोड सपोर्ट करता है। फोन में एलईडी फ्लैश भी रियर पर मिलता है। सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी
मोटोरोला एज 40 नियो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन में यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
फीचर्स
मोटो के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में Dolby Atoms Audio के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलता है। यह फोन Moto Spatial साउंड के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.63 × 71.99 × 7.89mm और वज़न 172 ग्राम है।
मोटो एज 40 नियो को IP68 water repellent, Moto Connect, ThinkShield for Mobile जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसें डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।