Amazon Great Indian Festival Sale: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि सेल कितने दिनों तक चलेगी। ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के लिए ऐमजॉन ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है।
SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ सेल में खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Prime Members को ऐमजॉन सेल (Amazon Sale) का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
बता दें कि ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का 2023 एडिशन सैमसंग और इंटेल पावर्ड है। इससे संकेत मिलते हैं कि सेल में Samsung के प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, टीवी पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इंटेल प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप पर भी आकर्षक डील मिलने की उम्मीद है।
फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित की जाने वाली ऐमजॉन की इस सेल के लिए माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वनप्लस, सैमसंग, रेडमी जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इन स्मार्टफोन को ऐमजॉन से सेल में 840 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई, 60000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।
ई-कॉमर्स कंपनी सेल में Apple, Asus, Lenovo, OnePlus, iQOO, Realme, Samsung जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है। ऐमजॉन पर कई Kickstarter Deals भी लाइव कर दी गई हैं। Nokia G42 5G, Samsung Galaxy S23, Motorola Razr 40, Tecno Pova 5 Pro, Redmi 10 Power और Lava Agni 2 को अभी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा सेल शुरू होने पर रेडमी 12 5जी, वनप्लस नॉर्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को छूट पर खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा Great Indian Festival Sale में लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन, ईयरबड्स को भी डिस्काउंट पर लिया जा सकेगा। कंपनी लैपटॉप पर 40,000 रुपये तक छूट देगी। वहीं स्मार्टवॉच को 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा। हेडफोन पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि टैबलेट को 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर भी 8 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days Sale का आयोजन किया जा रहा है। बिग बिलियन डेज सेल 2023 में स्मार्टफोन पर बढ़िया डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट को 80 प्रतिशत तक छूट पर लिया जा सकता है। (इस बारे में पूरी खबर यहां पढ़ें)