देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन में ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में आने वाले स्कूटर और बाइक की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिलता है। हाल ही में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों द्वारा अगस्त 2023 में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए है जिसमें कुछ कंपनियों की सेल्स ग्रोथ में पॉजिटिव तो कुछ कंपनियों की सेल्स ग्रोथ में नेगेटिव रिपोर्ट देखने को मिली है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नया स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देर न करते हुए जान लीजिए अगस्त 2023 में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर और बाइक की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर की लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर है जो पिछले कई महीनों से अपनी कंपनी के साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है। इस बाइक को इसकी कीमत के अलावा इसके क्लासिक डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है जिसके चलते इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलती है। कंपनी ने अगस्त 2023 में अपनी इस बाइक की 2,89,930 यूनिट को बेचा है जिसके चलते सालाना आधार पर इस बाइक की बिक्री में 1.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा और तीसरे नंबर पर होंडा शाइन काबिज हुए हैं। होंडा ने अगस्त महीने में एक्टिवा की 2,14,872 यूनिट और शाइन की 1,48,712 यूनिट को बेचा है। इस बिक्री में होंडा एक्टिवा को साल-दर-साल के हिसाब से 2.8 प्रतिशत की गिरावट देखनी पड़ी है जबकि शाइन की बिक्री में 23.7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।
90,685 यूनिट की बिक्री के साथ बजाज पल्सर चौथे और 73,006 यूनिक बिक्री के साथ हीरो एचएफ डीलक्स पांचवें नंबर पर आई है। बजाज पल्सर ने साल-दर-साल के हिसाब से 6.6 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ देखी है लेकिन आने वाले वक्त में हाल ही में लॉन्च की गई N150 की अच्छी बिक्री को लेकर बजाज की उम्मीदें लगी हुई हैं।
छठे और सातवें स्थान पर दो लोकप्रिय स्कूटर, टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस हैं। इसमें टीवीएस मोटर्स ने अगस्त में जुपिटर की 70,065 यूनिट तो सुजुकी ने एक्सेस स्कूटर की 53,651 यूनिट को बेचा है। इसमें जुपिटर को एक्सेस की 32.8 प्रतिशत बढ़ोतरी की तुलना में साल-दर-साल के हिसाब से मामूली गिरावट देखने को मिली है।
अंतिम तीन पायदान यानी आठवें, नौवें और दसवें स्थान की बात करें तो टीवीएस रेडर 42,375 यूनिट के साथ आठवें, बजाज प्लेटिना 40,693 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें और बजाज प्लेटिना 38,043 यूनिट की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर हैं। टीवीएस रेडर ने इस लिस्ट में 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है जबकि बजाज प्लेटिना 59.3 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है।