खालिस्तानी आतंकी गुरूवंत सिंह पन्नू ने अब भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World cup 2023) को लेकर धमकी दी है। पन्नू ने 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को लेकर धमकी दी है। कनाडा में बैठे आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को विश्व क्रिकेट कप नहीं होगा, यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी।
उसकी इस धमकी को लेकर एक ऑडियो टेप के वायरल होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके पास इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आया है जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी मगर पुष्टि नहीं हो सकी है।
हाल ही में गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें फ्लाईओवर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखे हैं। वीडियो जारी कर खालिस्तानी आतंकी ने दावा किया है कि ये सब भारत की संसद के पास हुआ है। पन्नू ने दावा किया कि दिल्ली के ISBT क्षेत्र के पास की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं।
पन्नू के वीडियो जारी करने का बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पन्नू ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले एक फ्लाईओवर में तोड़फोड़ की थी। अधिकारी ने कहा कि हमन इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और पूरी जांच करेंगे। पन्नू का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने संसद भवन के पास के इलाके की तलाशी ली, हालांकि कुछ नहीं मिला। वीडियो की जांच के बाद पहचान की गई खालिस्तान समर्थित ये नारे उत्तरी दिल्ली में दीवारों पर लिखे गए हैं।
इससे पहले एनआईए अदालत के आदेश पर चंडीगढ़ में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्वामित्व वाले घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया गया। NIA ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत चंडीगढ़ और अमृतसर में पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया।