उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजस्थान पहुंचे थे। उन्होंने बाड़मेर में आईसीएआर के क्षेत्रीय बाजरा केंद्र का शिलान्यास किया। इसके बाद जोधपुर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उन्होंने लॉ के छात्रों को संबोधित किया। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रदेश के दौरों सवाल उठाए है। सीएम गहलोत ने कहा कि उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक संस्था है।
जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, ”पीएम मोदी ने इस साल 9 बार राजस्थान का दौरा किया है। हम उनका स्वागत करते हैं। उप-राष्ट्रपति अप-डाउन कर रहे हैं। चार हेलिकॉप्टर से पांच जगह का दौरा करेंगे। गवर्नर साहब हों या उपराष्ट्रपति हम सभी का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री जब आए तो प्रोटोकॉल में कोई नहीं आया, न गवर्नर आए और न मंत्री और न कोई अधिकारी आए।”
गहलोत ने जगदीप धनखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि आप उपराष्ट्रपति है, अगर आप राष्ट्रपति भी बन जाएंगे तो भी हम आपका स्वागत करेंगे। लेकिन बार-बार सुबह शाम राजस्थान में दौरे करने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि आपके बार-बार राजस्थान के दौरे को लेकर लोग तो समझेंगे ही। आखिर आप चाहते क्या हो, यह संवैधानिक संस्थाएं हैं। उनका मान सम्मान तो करना चाहिए।
अशोक गहलोत ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का उदाहरण देते हुए कहा कि शेखावत साहब उपराष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने कहा था कि राजस्थान मेरा घर है। यहां कोई प्रोटोकॉल में नहीं आएगा। गहलोत ने कहा कि एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति बार-बार आ रहे हैं। जनता इनको जवाब देगी। केंद्र के मंत्री राजस्थान आ रहे हैं। वैसे भी मंत्रियों के पास काम नहीं है। मंत्रियों की चल नहीं रही है। एक आरएसएस का व्यक्ति बैठा दिया गया है, वही सब राज चलाता है।
वहीं, दूसरी ओर एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को झुंझुनू पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिट्स में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की साथ ही विपक्ष पर हमला बोला। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश का विकास देखकर कुछ लोगों को हाजमा बिगड़ गया है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।