Itel S23+ Launched: आईटेल ने 26 सितंबर 2023 को आखिरकार उम्मीद के मुताबिक भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Itel S23+ में AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। बजट दाम में आने वाले आईटेल एस23+ में Unisoc T616 4G प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम सपोर्ट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईटेल एस23+ में क्या-कुछ है खास? जानें दाम व कीमत से जुड़ी हर डिटेल…
आईटेल एस23+ को देश में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को एलीमेंटल ब्लू और लेक स्यान कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। आईटेल के इस फोन को इसी महीने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था।
आईटेल एस23+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड itel OS 13 पर चलता है। फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले 93 प्रतिशत अल्ट्रा-हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। स्क्रीन पर होल पंच कटआउट में सेल्फी कैमरा मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 12nm Unisoc T616 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में Dynamic RAM Expansion टेक्नोलॉजी है जिसके साथ फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो आईटेल एस23+ में AI टेक्नोलॉजी वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईटेल के इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्टोरेज के लिए 256GB का विकल्प मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए itel S23+ में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। आईटेल के इस स्मार्टफोन में 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
आईटेल एस23+ को बाजार में पहले से मौजूद Lava Blaze Pro 5G, Infinix Hot 30 5G और Moto G52 से कड़ी टक्कर मिलेगी।