साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार एकबार फिर से वोटर्स को रिझाने का प्रयास करने वाली है। इस कड़ी में केंद्र सरकार ग्रामीण संवाद यात्रा निकालने का प्लान बना रही है। इस यात्रा को निकालने के पीछे बीजेपी के दो मकसद बताए जा रहे हैं- पहला, अपनी उपब्लधियों को जनता के बीच लेकर जाना और दूसरा, केंद्र सरकार की योजना ‘विस्तृत कवरेज’ के लिए नए लाभार्थियों को सुनिश्चित करना।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, GPS और ड्रोन से इक्विप्ड 1500 रथ देशभर में 2.5 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को कर करेंगे। ‘पूरी तरह से सरकारी दृष्टिकोण” पर कांसेप्चुअलाइज किया गया यह प्लान दो महीने तक चल सकता है। हालांकि अभी इसकी लॉन्च की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन पता चला है कि यात्रा अक्टूबर-नवंबर में शुरू हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस यात्रा की रूपरेखा तय करने में PMO और पीएम-किसान, पीएम-मुद्रा योजना, पीएम-जन धन योजना, पीएम-आवास योजना सहित प्रमुख योजनाओं के प्रभारी मंत्रालय शामिल हैं। हाल ही में लॉन्च की गई पीएम-विश्वकर्मा योजना इस कवायद में शामिल है।
इस प्रोग्राम पर 23 सितंबर को पीएमओ में हुई मीटिंग में चर्चा हो चुकी है, जिसका नेतृत्व पीएम के एडवाइजर अमित खरे ने किया था। कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले रथ न सिर्फ GPS और ड्रोन से इक्विप्ड होंगे बल्कि इनमें LED डिस्प्ले स्क्रीन भी होंगे और प्रिलोडेड ऑडियो वीडियो कंटेट भी होगा, जे केंद्र सरकार की योजनाओं का हाईलाइट करने और नई टेक्नॉलोजी व इनोवेशन दिखाने के काम आए आएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हर रथ द्वारा प्रति दिन तीन ग्राम पंचायतें कवर किए जाने की उम्मीद है। इनके साथ योजनाओं को लागू करने वाले सरकारी विभागों के चार-पांच अधिकारियों रहेंगे। ये अधिकारी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करेंगे और मौके पर ही शिकायत का समाधआन भी करेंगे।