पाकिस्तान के सिंध में बुधवार को एक मकान में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने आईजी से रिपोर्ट तलब की है। उनका सवाल है कि कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा। बकर ने आईजी से विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
पुलिस ने बताया कि एक मैदान पर खेलते समय बच्चों को एक रॉकेट लॉन्चर का शेल मिला था। वो उसे अपने घर ले आए। उन्होंने बताया कि खेलते समय उसमें विस्फोट हो गया। एक ही परिवार के चार बच्चों और दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। फिलहाल कंधकोट के सरकारी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना में कई लोग जख्मी हैं। उनमें से कई की हालत नाजुक है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट काफी तीखा था। उसकी रेंज काफी थी, जिस वजह से कई लोग चपेट में आ गए।
पाकिस्तान पुलिस के लिए बड़ा सवाल है कि रॉकेट लॉन्चर जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक कैसे पहुंचा। इसका इस्तेमाल सेना ही कर सकती है। लिहाजा ये सेना के पास से निकला और किसी के जरिये गांव तक पहुंच गया। ये भी हो सकता है कि जवानों ने इसे दागा हो और फिर ये जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक पहुंच गया। लेकिन पुलिस मान रही है कि सेना ने इसे दागा होता तो इसका रुख गांव की तरफ नहीं होना चाहिए था, क्योंकि सेना को पता है कि ये आबादी वाला क्षेत्र है। अभी तक ये भी पता नहीं लग सका है कि बच्चे इसे अपने साथ लेकर आए थे या फिर ये घर में रखा था। वैसे भी आतंकियों को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान काफी बदनाम है।