Reliance Jio 1499 rupees Plan: जियो ने कुछ महीने पहले अपने उन सभी प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था जिनमें ग्राहकों को फ्री OTT बेनिफिट ऑफर किए जा रहे थे। लेकिन कुछ सप्ताह पहले मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Jio ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान लॉन्च किए जिनमें Netflix जैसे पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जियो के पास अपने हर ग्राहक की जरूरत के हिसाब से हर प्राइस कैटिगिरी में अलग-अलग डेटा और वॉइस कॉल ऑफर करने वाले कॉम्बो प्लान उपलब्ध हैं। आज हम आपको बता रहे हैं Reliance Jio के उस प्रीपेड प्लान के बारे में जो हर दिन 3GB डेटा के साथ फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा देता है। जानें इसके बारे में…
जियो के 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में जियो ग्राहक कुल 252GB 4G डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस प्लान में 3 महीने तक ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है। यानी किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड फ्री कॉल की जा सकती है। इसके अलावा डेली 100SMS भी इस प्लान में मुफ्त मिलते हैं।
अगर आप OTT पर कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं तो यह प्लान आपके काम आ सकता है। जियो के इस रिचार्ज पैक में नेटफ्लिक्स (Basic) सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जाता है। यानी जब तक यह पैक वैलिड रहता है आप नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेन्ट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioCloud का भी फ्री सब्सक्रिप्शन इस प्लान में मिलता है। जियो का कहना है कि ग्राहकों को जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ जियोसिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट ऑफर नहीं किया जाता है।
खास बात है कि अगर आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस प्लान में कोई डेटा लिमिट नहीं है यानी आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस रिचार्ज में पा सकते हैं।
जियो के पोर्टफोलियो में 3 और ऐसे प्लान हैं जिनमें 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इन प्लान की कीमत क्रमशः 999 रुपये, 399 रुपये और 219 रुपये है। इन तीनों की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन, 28 दिन और 14 दिन है। इन सभी में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा और 100 SMS हर दिन फ्री मिलते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मुफ्त ऑफर किया जाता है।