OnePlus Pad Go टैबलेट के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। नए वनप्लस पैड को 6 अक्टूबर 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, वनप्लस का यह टैबलेट चीन में लॉन्च हो चुका Oppo Pad Air 2 का ही रीब्रैंडेड वर्जन होगा। भारत में इस डिवाइस को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि वनप्लस धीरे-धीरे इस टैबलेट के मुख्य फीचर्स की जानकारी दे रही है। लेकिन अब लॉन्च से पहले टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस टैबलेट के कुछ और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
वनप्लस ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस पैड गो को 11.35 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट में 2.4K रेजॉलूशन ऑफर करने वाली स्क्रीन मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 7:5 होगा। ऑडियो की बात करें तो इस टैबलेट में Dolby Atmos पावर्ड क्वाड स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।
टिप्स्टर मुकुल ने खुलासा किया है कि वनप्लस पैड गो में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस में 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा। ऐसा लगता है कि कंपनी डिवाइस को सिर्फ वाई-फाई ओनली और वाई-फाई+ सेल्युलर वर्जन में उपलब्ध कराएगी।
OnePlus Pad Go टैबलेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। टैबलेट में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा। टैबलेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.2 मिलेगा। पहले OnePlus Pad की तुलना में नए टैबलेट में थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। वनप्लस पैड गो का वज़न 523 ग्राम हो सकता है। जबकि वनप्लस पैड को 552 ग्राम वज़न के साथ लॉन्च किया गया था।
बता दें कि वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। हाल ही में एक लीक में पता चला था कि OnePlus Fold को 19 अक्टूबर को मल्टीपल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले वनप्लस फोल्डेबल फोन को OnePlus Open नाम से उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। हैंडसेट में 2K रेजॉलूशन के साथ फोल्डेबल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, पेरिस्कोप ज़ूम लेंस के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4800mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।