LG ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप Gram Fold लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस लैपटॉप को कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में उपलब्ध कराया है। एलजी का यह लेटेस्ट फोल्डेबल लैपटॉप बाजार में पहले से उपलब्ध Asus और Lenovo के लैपटॉप जैसा ही है। फोल्ड होने पर यह लैपटॉप एक डायरी की तरह दिखता है जबकि अनफोल्ड रहने पर यह एक बड़ी 17 इंच टच डिस्प्ले जैसा होता है। एलजी के इस फोल्डेबल लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है।
LG Gram Fold में 17 इंच बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है और यह (2560×1920 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस लैपटॉप में DisplayHDR True Black 500 सर्टिफिकेशन मिलता है और यह DCI-P3 colour gamut का 99.5 प्रतिशत कवर करता है। फोल्ड होने पर यह L-शेप जैसा दिखता है और एक कॉम्पैक्ट 12 इंच टैबलेट जैसी डिजाइन ले लेता है। लैपटॉप के साथ ट्रेडिशनल कीबोर्ड को इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है जिसे ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। LG एक वर्चुअल कीबोर्ड भी ऑफर कर रहा है जो डिवाइस के निचले आधे हिस्से को कवर करता है।
LG के मुताबिक, इस फोल्डेबल लैपटॉप का सबसे खास फीचर है इसका हिंज सिस्टम। जो 30,000 बार फोल्ड होने तक रेटिंग के साथ आता है। यानी चार साल में अगर आप लैपटॉप को 20 बार हर दिन फोल्ड कर सकते हैं। बता दें कि सैमसंग अपनी फोल्डेबल डिवाइस में इससे भी ज्यादा रेटिंग का दावा करता है। पावरफुल हार्डवेयर के बावजूद इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ 1.25 किलोग्राम है। इस वजन के साथ यह लैपटॉप बाकी LG Gram लैपटॉप से थोड़ा ज्यादा भारी है। एलजी के बाकी सभी लैपटॉप का वज़न करीब 1 किलोग्राम के आसपास रहता है।
LG Gram फोल्ड में 13th Gen Intel Core i5-1335U प्रोसेसर दिया गया है जो Iris Xe ग्राफिक्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 72Whr बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लैपटॉप Thunderbolt 4 क्षमता वाले यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में ट्राई-स्पीकर सेटअप दिया गया है। लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता।
एलजी के लेटेस्ट फोल्डेबल लैपटॉप की कीमत 4.99 मिलियन वॉन (करीब 3,10,262 रुपये) है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी लैपटॉप को 3.99 मिलियन वॉन (करीब 2,48, 109 रुपये) में उपलब्ध करा रही है। बता दें कि इसी हार्डवेयर के साथ आने वाले बाकी लैपट़प की तुलना में यह फोल्डेबल मशीन ज्यादा महंगी है। हालांकि, बाजार में उपलब्ध दूसरे फोल्डेबल लैपटॉप इसी दाम के आसपास उपलब्ध हैं।