Flagship Phones: स्मार्टफोन बिक्री के मामले में भारत दुनिया के सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है। देश में पिछले कुछ सालों में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में ग्रोथ हुई है और यूजर्स के बीच महंगे-फ्लैगशिप फीचर्स वाले हैंडसेट की बिक्री बढ़ी है। Apple और Samsung देश में हाई-ऐंड स्मार्टफोन कैटिगिरी में वर्चस्व रखते हैं। इकोनॉमिक अस्थिरता और लगातार बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में हाई-ऐंड फीचर्स वाले महंगे फ्लैगशिप फोन की बिक्री लगातार बढ़ना आश्चर्य की बात ही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में ऐप्पल जैसे ब्रैंड के प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए मार्केट अभी और एक्सपेंड होगा। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं और चाहते हैं कि इनमें सभी एडवांस्ड फीचर्स के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिले तो जानें टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में। ये सभी फोन 2023 में ही लॉन्च हुए हैं।
आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max): 159,900 रुपये से शुरू
ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। ऐप्पल का यह एकमात्र आईफोन है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro Max में नया ए17 प्रो चिपसेट दिया गया है जो AAA वीडियो गेम्स जैसे Resident Evil 4 हैंडल कर सकता है। अगर आप एक ऐसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो iPhone 15 Pro Max एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें वो सभी फीचर्स हैं जो हाई-ऐंड हैंडसेट में होने चाहिए।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra): 124,999 रुपये से शुरू
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 2023 में लॉन्च हुआ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में प्रीमियम ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन मिलती है। और यह चुनिंदा फ्लैगशिप फोन में से एक है जो दो अलग टेलिफोटो लेंस के साथ आते हैं। हैंडसेट 100x Zoom ऑफर करता है और फिलहाल बिल्ट-इन स्टायलस (S-Pen) के साथ आने वाला यह इकलौता फ्लैगशिप फोन है।
वनप्लस 11 (OnePlus 11): 56,999 रुपये
वनप्लस 11 एक अफॉर्डेबल फ्लैगशिप फोन है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट Hasselblad ट्यून्ड कैमरा सिस्टम से लैस है। फ्लैगशिप फोन के बावजूद, OnePlus 11 में IP रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। OnePlus 11 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो वैल्यू-फॉर मनी फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy ZFlip 5): 99,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5 2023 में लॉन्च हुए यूनीक फ्लैगशिप फोन में से एक है। इसके अलावा यह फोल्ड होने पर सबसे कॉम्पैक्ट हाई-ऐंड फोन में से भी एक है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। छोटे साइज़ के बावजूद यह किसी दूसरे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन जितना ही पावरफुल है। इस हैंडसेट में दी गई नई सेकेंडरी कवर डिस्प्ले के साथ यूजर्स फोन बंद होने पर भी नोटिफिकेशन देखने के अलावा कई दूसरे जरूरी काम कर सकते हैं।
वीवो एक्स90 प्रो (Vivo X90 Pro): 84,999 रुपये
वीवो एक्स90 प्रो एक और फ्लैगशिप फोन है जो पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जो Zeiss लेंस कोटिंग के साथ 1-इंच बड़ा कैमरा सेंसर ऑफर करता है। इस फ्लैगशिप फोन में प्रीमियम लेदर फिनिश मिलती है। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आने वाला यह सबसे फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाले फ्लैगशिप फोन में से एक है।