Gmail ‘Select All’ Feature for Mobile App: Google की ईमेल सर्विस Gamil दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से है। अब जीमेल से पुराने ईमेल को डिलीट करना आसान हो गया है। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेक दिग्गज गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके साथ आसानी से पुराने और अनचाहे ईमेल को डिलीट किया जा सकता है। Gmail Android App के लेटेस्ट वर्जन के साथ यूजर्स एक साथ सिंगल क्लिक पर 50 ईमेल तक सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।
सबसे पहले 9to5Google की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। जीमेल ऐंड्रॉयड वर्जन 2023.08.20.561750975 में यह नया फीचर उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) और गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्टफोन, जो ऐंड्रॉयड 13 या 14 पर चल रहे हैं उनमें इस नए फीचर को उपलब्ध करा दिया गा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह ‘Select All’ फीचर कई और डिवाइसेज में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने इस फीचर को ‘select all’ नाम से लेबल किया है और ऐंड्रॉयड ऐप में एक साथ 50 ईमेल को टिक मार्क किया जा सकता है। यूजर्स जरूरत के हिसाब से किसी ईमेल को अनचेक (uncheck) भी कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि यह फीचर कुछ समय पहले ही डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है। और आखिरकार अब ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह फीचर आ गया है।
बता दें कि यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो Google Account में मिलने वाली फ्री स्टोरेज पर निर्भर हैं। फोटो और वीडियो अटैचमैंट वाले ईमेल मिलने वाली इस स्टोरेज के काफी स्पेस की खपत करते हैं। और जब जीमेल की स्टोरेज फुल हो जाती है तो यूजर्स नए ईमेल रिसीव नहीं कर पाते हैं। पुराने ईमेल डिलीट करने के साथ ही यूजर्स स्टोरेज फ्री कर पाएंगे और उन्हें नए ईमेल आते रहेंगे।
गूगल ने हाल ही में Google Photos के लिए मिलने वाली अनलिमिटेड स्टोरेज को बंद कर दिया था। जिसके बाद गूगल फोटोज में अपने फोटो व वीडियो का बैकअप लेने वाले यूजर्स का 15 जीबी स्टोरेज लिमिट बहुत जल्द खत्म हो सकती है।