Kia India आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी मौजूदा लाइनअप को अपटेड करने का काम कर रही है जिसमें सेल्टोस के बाद अब कंपनी सोनेट एसयूवी के अपडेटेड एडिशन पर काम कर रही है। कंपनी की तरफ से 2024 Kia Sonet Facelift के लॉन्च की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे अपकमिंग किआ सोनेट फेसलिफ्ट के स्पॉट हुए मॉडल की कंप्लीट डिटेल।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई 2024 Kia Sonet Facelift में कंपनी इसके एक्सटीरियर डिजाइन से लेकर इंटीरियर और फीचर्स तक कई बड़े अपडेट देने वाली है इसके अलावा कंपनी इंजन में भी नए ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।
2024 किआ सोनेट अपडेटेड सेल्टोस की तरह नए डिजाइन किए गए फ्रंट फेशिया और रियर एंड के साथ आएगी। सामने की ओर, नए मॉडल में नई इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फास्ट तीन लेवल वाली एलईडी हेडलैंप हैं। नए ग्रिल सेक्शन में ब्लैक क्रोम इंसर्ट और एक नया वर्टिकल स्टैक्ड लाइटिंग सिस्टम है।
एक्सटीरियर में अधिक मस्कुलर बोनट, नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच के अलॉय व्हील्स का एक सेट, नई साइड कैरेक्टर लाइनें, लाइट बार से जुड़े सी-आकार के एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, एक ट्वीक्ड टेलगेट, नए एयर इनटेक शामिल हैं। इसके डायमेंशन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही है क्योंकि व्हीलबेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस संभवतः समान रहेंगे।
इंटीरियर में ज्यादा कुछ नहीं बदला है लेकिन इसके स्पाई वीडियो में नई ब्लैक और ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री और वर्टिकल एचवीएसी वेंट के आसपास और गियर लीवर क्षेत्र के आसपास नई ट्रिम्स की उपस्थिति दिखाई देती है। मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लिया गया है।
दरवाज़े के किनारों पर किए गए रैप से पता चलता है कि इसमें कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इक्विपमेंट की बात करें तो इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, छह एयरबैग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, किआ की यूवीओ कनेक्ट तकनीक, सेंट्रल आर्मरेस्ट के अलावा और भी कई फीचर्स मिलने वाले हैं।
कंपनी इसमें मौजूदा पावरट्रेन को ही जारी रख सकती है जिसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इन सभी के साथ स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।
कीमत के बारे में बात करें तो 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत इसके आउटगोइंग मॉडल से कुछ ज्यादा रहने वाली हैं जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 7.9 लाख से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये तक जा सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू के साथ होना है।
Source (The Car Show)