होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा डियो के बहुप्रतीक्षित एडिशन 2023 होंडा डियो 125 रेप्सोल एडिशन (2023 Honda Dio 125 Repsol Edition) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रेप्सोल एडिशन को भारत के पहले ग्रैंड प्रिक्स मोटो जीपी भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने हॉर्नेट 2.0 का भी रेप्सोल एडिशन मार्केट में उतारा है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए होंडा डियो रेप्सोल एडिशन की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
2023 होंडा डियो 125 रेप्सोल एडिशन को कंपनी ने 92,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो कि एक लिमिटेड एडिशन है। होंडा की तरफ से इस स्कूटर पर एक स्पेशल 10-वर्षीय वारंटी पैकेज (3 वर्ष मानक + 7 वर्ष वैकल्पिक) भी दिया जा रहा है।
होंडा डियो 125 रेप्सोल एडिशन को कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज के एक कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है जो इस स्कूटर को युवाओं के बीच पॉपुलर होने में यूएसपी साबित हो सकता है। इस स्कूटर में मिलने वाला इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 123.92cc का इंजन है जो 4 स्ट्रोक BSVI OBD2 अनुरूप इंजन से लैस है। यह इंजन 8.28 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक को दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन को लगाया गया है।