Vivo Y56 5G 4GB RAM 128GB Storage: वीवो ने भारत में वीवो वाई56 5जी स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में लॉन्च किया था। अब चीनी कंपनी ने देश में Vivo Y56 5G को नए स्टोरेज व रैम ऑप्शन में उपलब्ध करा दिया है। Vivo के इस हैंडसेट के दाम में अगस्त 2023 में कटौती भी की गई थी। अब यह फोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ भी मिलेगा। वीवो के इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
बात करें कीमत की तो वीवो वाई56 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती कर दी थी। वहीं बात करें लेटेस्ट 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की तो इसे 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y56 5G स्मार्टफोन ब्लैक इंजन और औरेंज शिमर कलर में आता है। ICICI, SBI, One Card, IDFC First Bank, Federal Bank और Yes Bank के साथ हैंडसेट लेने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।
वीवो वाई56 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (2408 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y56 5G में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में IP54-रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस) मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है। हैंडसेट में 4GB व 8GB रैम विकल्प मिलते हैं। फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, 5जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo Y56 5H में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता है।